Monday, February 7, 2011

बालोद उपचुनाव में डॉ. रमन सिंग ......................
















भाजपा को जिताएं विकास चलकर दरवाजे तक आएगा- डॉ. रमन सिंह
करहीभदर की जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दिया वचन..बालोद । भाजपा प्रत्याशी कुमारी बाई मदन साहू विधायक बनने के बाद मेरीप्रतिनिधि के तौर पर बालोद की जनता की समस्याओं का निराकरण करेगी । बालोदकी जनता को स्वर्गीय मदन साहू की कमी नही खलेगी, मदन साहू कम शब्दों मेंअपनी सारी बातों को रखते थे लेकिन संजारी बालोद के विकास के प्रति वेबेहद गंभीर थे बालोद के विकास को लेकर उनके मन में एक से बढ़कर योजनाएंथी जिसे पूरा करने में आप सभी की भागीदारी की मैं अपेक्षा रखता हूं । आपभाजपा को जिताएं विकास आपके दरवाजे चलकर आएगा । डॉ. रमन सिंह ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए करहीभदर की सभा मेंकहा कि हमारी योजनाओं पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसियों से मैं पूछनाचाहता हूं कि अपने साठ साल के राज में उन्होने ये सब काम क्यों नहीकिये उन्हे किसने रोका था और आज जब प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को एक वदो रुपये किलो में चांवल दे रही है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है ।कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी है । किसानों को 16 प्रतिशत की दर सेकांग्रेस ऋण देकर साहूकारों के हाथों को मजबूत करती थी और भाजपा ने शासनमें आने के बाद ब्याज दर को गिराते गिराते 3 प्रतिशत तक लेकर आ गई है ।सात सालों पहले के परिदृश्य की तुलना आज से की जाए तो आज का किसान 10गुना खुशहाल है । कांग्रेस के राज वाले प्रदेशों में आज किसानों की जोदुदर्शा है उससे छत्तीसगढ़ अछूता है जिसके पीछे छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकारहै । डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एक तरफ जनता महंगाई की चक्की में पिस रही हैदूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार करके देश को बरबाद करने में कोईकसर नही छोड़ रहे हैं । डॉ. रमन सिंह ने प्रश्न करते हुए कहा कि कांग्रेसगरीबों के पेट पर लात मारती जा रही ह,ै महंगाई आसमान छू रही है और मनमोहनसिंह सीधे साधे बन शांत बैठे हुए हैं । क्या जनता के प्रति यही कांग्रेसका धर्म है ? कांग्रेस तो जनता के पैसों का दुरुपयोग करने में अपनी पूरीटीम के साथ जुटी हुई है भ्रष्टाचार चरम पर है 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपयेअकेले कांग्रेस सरकार का एक मंत्री हजम कर गया, दूसरा कांग्रेस का नेता75 हजार करोड़ रुपये कामन वेल्थ गेम के आयोजन के नाम पर नाजायज तरीके सेखर्च कर हजम कर गया । यही कांग्रेस की परिपाटी है, देश को पीछे करने मेंकांग्रेस योजनाबद्ध ढंग से लगी हुई है । पंचायत मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मदन साहू कोजितना प्यार दिया उनता ही प्यार उनकी धर्मपत्नि कुमारी बाई को भी दें ।आज प्रदेश के मुखिया और आपके लाडले विधायक रहे मदन साहू की विधवा आपकेबीच आर्शीवाद मांगने आई हैं । आप निराश नही करेंगे और विकास का प्रतीकभाजपा को ही जितायेंगे । सांसद सोहन पोटाई ने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने की बात कहती है लेकिनउ्रसकी कार्यशैली से बढ़ रही महंगाई गरीबों को ही मिटाने पर तुली हुई है।

5 comments:

  1. महंगाई सब के बस से बाहर है| धन्यवाद|

    बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  2. आदरणीय,

    आज हम जिन हालातों में जी रहे हैं, उनमें किसी भी जनहित या राष्ट्रहित या मानव उत्थान से जुड़े मुद्दे पर या मानवीय संवेदना तथा सरोकारों के बारे में सार्वजनिक मंच पर लिखना, बात करना या सामग्री प्रस्तुत या प्रकाशित करना ही अपने आप में बड़ा और उल्लेखनीय कार्य है|

    ऐसे में हर संवेदनशील व्यक्ति का अनिवार्य दायित्व बनता है कि नेक कार्यों और नेक लोगों को सहमर्थन एवं प्रोत्साहन दिया जाये|

    आशा है कि आप उत्तरोत्तर अपने सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे|

    शुभकामनाओं सहित!

    डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’
    सम्पादक (जयपुर से प्रकाशित हिन्दी पाक्षिक समाचार-पत्र ‘प्रेसपालिका’) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष-भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास)
    (देश के सत्रह राज्यों में सेवारत और 1994 से दिल्ली से पंजीबद्ध राष्ट्रीय संगठन, जिसमें 4650 से अधिक आजीवन कार्यकर्ता सेवारत हैं)
    फोन : 0141-2222225 (सायं सात से आठ बजे के बीच)
    मोबाइल : 098285-02666

    ReplyDelete
  3. हिन्दी ब्लाग जगत में आपका स्वागत है, कामना है कि आप इस क्षेत्र में सर्वोच्च बुलन्दियों तक पहुंचें । आप हिन्दी के दूसरे ब्लाग्स भी देखें और अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आप जितने अधिक ब्लाग्स को फालो करेंगे आपके अपने ब्लाग्स पर भी फालोअर्स की संख्या बढती जा सकेगी । प्राथमिक तौर पर मैं आपको मेरे ब्लाग 'नजरिया' की लिंक नीचे दे रहा हूँ आप इसका अवलोकन करें और इसे फालो भी करें । आपको निश्चित रुप से अच्छे परिणाम मिलेंगे । धन्यवाद सहित...
    http://najariya.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. इस सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  5. " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की तरफ से आप को तथा आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामना. यहाँ भी आयें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.upkhabar.in

    ReplyDelete