Wednesday, February 9, 2011



कुमारी बाई मदन साहू के जनसंपर्क के दौरान उमड़ा जनसैलाब
बालोद । भाजपा प्रत्याशी कुमारी बाई मदन साहू के जनसम्पर्क के दौरान
माहौल उस समय भावुक हो गया जब 75 वर्ष के बुजुर्ग रामप्रसाद साहू ने मदन
साहू के साथ गुजारे वक्त को याद कर कुमारी साहू के सिर पर हाथ रखा और कहा
कि हमारा बेटा नही रहा तो क्या हुआ अब उसकी जगह हमारी बेटी कुमारी हमारे
लिए काम करेगी । भाजपा प्रत्याशी कुमारी बाई मदन साहू ने बालोद ब्लाक के
तमोरा, नागाडबरी, निपानी, गोड़ी, अमोरा, मुजगहन, लिमोरा, पीपरछेड़ी,
चारवाही, भेगारी, बोरी, खपरी, परसाही, भोइनापार, लाटाबोड़, अरौद,
देवीनवागांव, नेवारीकला, टेकापार, नेवारीखुर्द, पड़कीभाट में सघन
जनसंपर्क किया ।
ग्रामों में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि मेरे पति मदन साहू ने क्षेत्र
की जनता के साथ परिवार जैसा संबंध बनाया था, अपनी हर समस्या और कठिनाई को
यहां की जनता नि:संकोच उनके सामने रखती थी और मदन साहू भी उन कामों के
निराकरण के लिए पूरी गंभीरता से काम करते थे वैसे तो राजनीतिक क्षेत्र
में उनकी सक्रियता कई वर्षों से रही लेकिन बतौर विधायक मात्र डेढ़ सालों
के थोड़े समय में ही जनता से संवाद करके एक सक्रिय और गंभीर जनप्रतिनिधि
के रुप में जनता के दिलों में स्थान प्राप्त किया था जनता की समस्या और
कठिनाई जो उनके सामने आती थी वे मुझे बताते थे और समस्याओं के निदान के
लिए उठाए जा रहे कदमों से भी मुझे अवगत कराते थे । आज मदन साूह इस दुनिया
में नही हैं लेकिन उन्होने जो जनता के साथ आत्मीय संबंध स्थापित किया था
मैं उस संबंध को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगी । कुमारी साहू ने कहा
कि मदन साहू को जनता ने पूरे पांच सालों के लिए अपना प्रतिनिधि चुना था
लेकिन समय के कुठाराघात से वे डेढ़ सालों तक ही आपका प्रतिनिधित्व कर सके
लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मौका दिया और बचे हुए तीन सालों का
कार्यकाल जो कि वास्तव में मेरे पति मदन साहू के लिए था उसके लिए मुझे
मौका दिया ताकि मैं उन कार्यों को पूरा कर सकूं जो वे अधूरा छोड़ गए हैं
। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता ने जितना प्यार और स्नेह मेरे पति मदन
साहू को दिया था उतना ही मुझे भी देगी और कमल पर बटन दबाकर भाजपा को
विजयी बनाएगी ।
इस दौरान मौजूद पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि कहा कि भाई मदन साहू
के नेतृत्व में मात्र डेढ़ साल में ही क्षेत्र ने विकास की ऊंचाइयों को
हासिल किया है उन्होने संजारी बालोद के विकास को एक नई दिशा दी है आज
उनकी पत्नि कुमारी साहू ने उनके द्वारा दी गई दिशा में क्षेत्र को आगे ले
जाने का जिम्मा लिया है। कुमारी बाई मदन साहू के साथ प्रतिभा चौधरी,
खिलेश्वरी साहू, रेखा निकोसे, पालक ठाकुर, राकेश यादव, छगन देशमुख,देवधर
साहू, चमनलाल साहू, कृष्णा साहू, केदार आर्य, सोनसाय लेडिय़ा, आरसी
मेरिया, धरम साहू, प्रकाश नाहर, उमेश साहू, दीपा साहू, देवीलाल डड़़सेना,
किशोर यदु, सुरेन्द्र देशमुख मौजूद थे ।

बालोद । बालोद चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है बालोद जनपद
अध्यक्ष भान साहू ने कहा कि बालोद में कांग्रेस के लिए अब अपनी सभाओं में
जनता को जुटाना मुश्किल होता जा रहा है इसलिए अपनी सभाओं में जनता को
जुटाने के लिए दो दिनों तक अजीत जोगी के आने का झूटा प्रचार कांग्रेस
द्वारा किया गया और लेकिन अजीत जोगी को ना तो आना था और ना ही वो आए जबकि
बाद में उसी मंच का उपयोग नारायण सामी की सभा के लिए किया गया । बालोद
में कांग्रेस की स्थिति इतनी दयनीय होती जा रही है कि उसे अजीत जोगी के
नाम के सहारा लेना पड़ रहा है । ऐसी ही एक दूसरी सभा में नारायण सामी की
सभा में 50 लोग भी नही जुट सके इसी से पता चलता है कि संजारी बालोद में
कांग्रेस का कितना जनाधार है ।
कांग्रेस की सभा में हुए हंगामें पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व नगर
पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि इस हंगामें से कांग्रेस की गुटबाजी
साफ दिख रही है कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कांग्रेस को हराने मे जुट गए
हैं कांग्रेस की एकता सार्वजनिक रुप से तार-तार हो रही है । कांग्रेस की
असली संस्कृति बालोद की जनता के सामने आ रही है । कांग्रेस की सोच
विकासात्मक नही बल्कि झगड़ालू प्रवृत्ति की है । सकारात्मक राजनीति कभी
कांग्रेस को रास नही आती । जनता मे कांग्रेस के प्रति कोई झुकाव नही है ।
पूर्व विधायक लोकेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग भाजपा की
प्रत्याशी के कम पढ़ा लिखा होने का मुद्दा उठा रहे हैं मगर कांग्रेस
पार्टी के प्रत्याशी की शिक्षा कहां तक हुई है उसे सप्रमाण सर्टिफिकेट का
साथ सामने रखा जाए । कुमारी बाई मदन साहू जैसी एक महिला के नेतृत्व
क्षमता को उस कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनौती दी जा रही है जिसकी
राष्ट्रीय अध्यक्ष को ठीक से हिन्दी बोलना भी नही आता । कांग्रेस पार्टी
हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता वाली पार्टी रही है इसका चरित्र आज सही
रुप से बालोद उपचुनाव में सामने आ रहा है । कांग्रेस ने मातृशक्ति का
अपमान किया है ।
बालोद ग्रामीण अध्यक्ष पालक ठाकुर ने कहा कि बालोद में कांग्रेस की जमीन
समाप्त हो चुकी है आज कांग्रेस के पास बालोद की जनता के सवालों का जवाब
नही है, कांग्रेस झूठे और काल्पनिक वायदे कर चुनाव जीतना चाहती है ।
बालोद की जनता जनना चाहती है कि कांग्रेस केन्द्र और राज्य में 50 साल से
भी अधिक समय तक राज करने के बाद भी वो सब क्यों नही दे सकी जो भाजपा ने
अपने सात सालोंं में यहां की जनता को दिया है ।

No comments:

Post a Comment