Saturday, February 12, 2011
Thursday, February 10, 2011
बालोद में भाजपा की आमसभा
दिल्ली में डकैत बैठे है:, नड्डा
जनता विकास चाहती है:, बृजमोहन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी जगतप्रकाश नड्डा आज दोपहर राष्ट्रिय सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह के साथ बालोद पहुचें. उन्होंने यहाँ एक चुनावी सभा को संबोंधित किया, वहीँ शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक भी ली. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की दिल्ली की सरकार में चोर नहीं डकैत बैठे है ये सब कुछ खा जाते है और डकार भी नहीं लेते. सभा को चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की बालोद की जनता विकास चाहती है और वह भाजपा के साथ है.
श्री नड्डा ने आगे कहा की केंद्र में बैठी कांग्रेस सरकार के मुखिया तो ऐसे है की सिपाही को ये नहीं कहते की चोर को पकड़ों और चोर को ये नहीं कहते की चोरी मत करों. पहले तो ये सुनते थे की ६४ करोड या ४० करोड का घपला हुआ है आज ये स्थिति है की १,७६,००० करोड का घोटाला हो जाता है और ये कांग्रेसी डकार भी नहीं लेते. इनके घोटलों को गिनने बैठे तो कई दिन निकल जाए. सारा पैसा तो येही लोग खाजाते है ये न रायपुर पहुँच रहा है न बालोद. महंगाई की क्या बात करें पहले प्याज छिलने से आंसू आते थे आज प्याज का नाम सुन के आंसू आजाते है. आप सभी आगामी १४ तारीख को १ नंबर का कमल फूल का बटन दबाकर भाजपा को जिताएं. आप का एक वोट न केवल भाजपा को जिताएगा बल्कि केंद्र की सरकार को भी जवाब होगा और कुमारिबाई को जीता कर आप रमन सिंह का हाथ मजबूत करेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी आप के सहयोग से हम इन भ्रष्टाचारियों को गद्दी से उखाड फेंकेगे.
प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री एवं चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की भाजपा ने आप सभी के सामान एक गृहणी को प्रत्याशी बनाया है ये जानती है की आपको क्या परेशानी होती है, ये आप की बातों को सुनकर उसका समाधान करने में सक्षम होंगी. हमारे बिच में आप सब के लाडले मदन साहू जी नहीं रहे उनके अधूरे सपनों को पूरा करना है और उसके लिए उनकी धर्मपत्नी कुमारी बाई को साहू को आप सभी को मिलकर संबल प्रदान करना है. यहाँ पर इस बड़ी संख्या में आप सभी की उपस्थिति इस बात का संकेत है की जनता भाजपा के साथ है, जम्मो महिला मन तय कार्लो की यहाँ से कांग्रेस की जमानत जप्त करवाना है तो कोई उनकी जमानत बचा नहीं सकता. भाजपा और रमन सिंह की सरकार ने जो योजनाये जनता के लिए चलायी है ये पुरे देश में आज तक किसी सरकार ने नहीं चलायी. दो रूपये किलो चांवल, बच्चों को मुफ्त कापी किताब, बच्चियों को सायकल ऐसी अनेक योजनाये है यदि गिनने जाए तो सुबह हो जायेगी. जो काम उन्होंने ५० साल में नहीं किया वो हमारी सरकार ने ७ साल में कर दिखाया. १४ फरवरी को १ नंबर का कमल फूल का बटन दबाकर भाजपा को जिताएं और बालोद के विकास के द्वार को खोलें.
सभा में भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सिंह सवन्नी, नगरीय प्रशासन मंत्री राजेश मूणत, खनिज निगम के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल बेवरेज निगम के अध्यक्ष देवजी पटेल, , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा, राजा दीवान, तोमन साहू, प्रमुख रूप से उपस्थित थे आभार प्रदर्शन यज्ञदत शर्मा ने किया.
सौदान सिंह और नड्डा ने ली बैठक
आज दोपहर बालोद पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी जगत्प्रकाश नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने पार्टी के केंदीय चुनाव कार्यालय में बंद कमरे में शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक लेकर आगामी १४ तारीख को अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान हो यह सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह सवन्नी, गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश मूणत आदि उपस्थित थे.
Wednesday, February 9, 2011
कुमारी बाई मदन साहू के जनसंपर्क के दौरान उमड़ा जनसैलाब
बालोद । भाजपा प्रत्याशी कुमारी बाई मदन साहू के जनसम्पर्क के दौरान
माहौल उस समय भावुक हो गया जब 75 वर्ष के बुजुर्ग रामप्रसाद साहू ने मदन
साहू के साथ गुजारे वक्त को याद कर कुमारी साहू के सिर पर हाथ रखा और कहा
कि हमारा बेटा नही रहा तो क्या हुआ अब उसकी जगह हमारी बेटी कुमारी हमारे
लिए काम करेगी । भाजपा प्रत्याशी कुमारी बाई मदन साहू ने बालोद ब्लाक के
तमोरा, नागाडबरी, निपानी, गोड़ी, अमोरा, मुजगहन, लिमोरा, पीपरछेड़ी,
चारवाही, भेगारी, बोरी, खपरी, परसाही, भोइनापार, लाटाबोड़, अरौद,
देवीनवागांव, नेवारीकला, टेकापार, नेवारीखुर्द, पड़कीभाट में सघन
जनसंपर्क किया ।
ग्रामों में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि मेरे पति मदन साहू ने क्षेत्र
की जनता के साथ परिवार जैसा संबंध बनाया था, अपनी हर समस्या और कठिनाई को
यहां की जनता नि:संकोच उनके सामने रखती थी और मदन साहू भी उन कामों के
निराकरण के लिए पूरी गंभीरता से काम करते थे वैसे तो राजनीतिक क्षेत्र
में उनकी सक्रियता कई वर्षों से रही लेकिन बतौर विधायक मात्र डेढ़ सालों
के थोड़े समय में ही जनता से संवाद करके एक सक्रिय और गंभीर जनप्रतिनिधि
के रुप में जनता के दिलों में स्थान प्राप्त किया था जनता की समस्या और
कठिनाई जो उनके सामने आती थी वे मुझे बताते थे और समस्याओं के निदान के
लिए उठाए जा रहे कदमों से भी मुझे अवगत कराते थे । आज मदन साूह इस दुनिया
में नही हैं लेकिन उन्होने जो जनता के साथ आत्मीय संबंध स्थापित किया था
मैं उस संबंध को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगी । कुमारी साहू ने कहा
कि मदन साहू को जनता ने पूरे पांच सालों के लिए अपना प्रतिनिधि चुना था
लेकिन समय के कुठाराघात से वे डेढ़ सालों तक ही आपका प्रतिनिधित्व कर सके
लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मौका दिया और बचे हुए तीन सालों का
कार्यकाल जो कि वास्तव में मेरे पति मदन साहू के लिए था उसके लिए मुझे
मौका दिया ताकि मैं उन कार्यों को पूरा कर सकूं जो वे अधूरा छोड़ गए हैं
। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता ने जितना प्यार और स्नेह मेरे पति मदन
साहू को दिया था उतना ही मुझे भी देगी और कमल पर बटन दबाकर भाजपा को
विजयी बनाएगी ।
इस दौरान मौजूद पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि कहा कि भाई मदन साहू
के नेतृत्व में मात्र डेढ़ साल में ही क्षेत्र ने विकास की ऊंचाइयों को
हासिल किया है उन्होने संजारी बालोद के विकास को एक नई दिशा दी है आज
उनकी पत्नि कुमारी साहू ने उनके द्वारा दी गई दिशा में क्षेत्र को आगे ले
जाने का जिम्मा लिया है। कुमारी बाई मदन साहू के साथ प्रतिभा चौधरी,
खिलेश्वरी साहू, रेखा निकोसे, पालक ठाकुर, राकेश यादव, छगन देशमुख,देवधर
साहू, चमनलाल साहू, कृष्णा साहू, केदार आर्य, सोनसाय लेडिय़ा, आरसी
मेरिया, धरम साहू, प्रकाश नाहर, उमेश साहू, दीपा साहू, देवीलाल डड़़सेना,
किशोर यदु, सुरेन्द्र देशमुख मौजूद थे ।
बालोद । बालोद चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है बालोद जनपद
अध्यक्ष भान साहू ने कहा कि बालोद में कांग्रेस के लिए अब अपनी सभाओं में
जनता को जुटाना मुश्किल होता जा रहा है इसलिए अपनी सभाओं में जनता को
जुटाने के लिए दो दिनों तक अजीत जोगी के आने का झूटा प्रचार कांग्रेस
द्वारा किया गया और लेकिन अजीत जोगी को ना तो आना था और ना ही वो आए जबकि
बाद में उसी मंच का उपयोग नारायण सामी की सभा के लिए किया गया । बालोद
में कांग्रेस की स्थिति इतनी दयनीय होती जा रही है कि उसे अजीत जोगी के
नाम के सहारा लेना पड़ रहा है । ऐसी ही एक दूसरी सभा में नारायण सामी की
सभा में 50 लोग भी नही जुट सके इसी से पता चलता है कि संजारी बालोद में
कांग्रेस का कितना जनाधार है ।
कांग्रेस की सभा में हुए हंगामें पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व नगर
पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि इस हंगामें से कांग्रेस की गुटबाजी
साफ दिख रही है कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कांग्रेस को हराने मे जुट गए
हैं कांग्रेस की एकता सार्वजनिक रुप से तार-तार हो रही है । कांग्रेस की
असली संस्कृति बालोद की जनता के सामने आ रही है । कांग्रेस की सोच
विकासात्मक नही बल्कि झगड़ालू प्रवृत्ति की है । सकारात्मक राजनीति कभी
कांग्रेस को रास नही आती । जनता मे कांग्रेस के प्रति कोई झुकाव नही है ।
पूर्व विधायक लोकेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग भाजपा की
प्रत्याशी के कम पढ़ा लिखा होने का मुद्दा उठा रहे हैं मगर कांग्रेस
पार्टी के प्रत्याशी की शिक्षा कहां तक हुई है उसे सप्रमाण सर्टिफिकेट का
साथ सामने रखा जाए । कुमारी बाई मदन साहू जैसी एक महिला के नेतृत्व
क्षमता को उस कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनौती दी जा रही है जिसकी
राष्ट्रीय अध्यक्ष को ठीक से हिन्दी बोलना भी नही आता । कांग्रेस पार्टी
हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता वाली पार्टी रही है इसका चरित्र आज सही
रुप से बालोद उपचुनाव में सामने आ रहा है । कांग्रेस ने मातृशक्ति का
अपमान किया है ।
बालोद ग्रामीण अध्यक्ष पालक ठाकुर ने कहा कि बालोद में कांग्रेस की जमीन
समाप्त हो चुकी है आज कांग्रेस के पास बालोद की जनता के सवालों का जवाब
नही है, कांग्रेस झूठे और काल्पनिक वायदे कर चुनाव जीतना चाहती है ।
बालोद की जनता जनना चाहती है कि कांग्रेस केन्द्र और राज्य में 50 साल से
भी अधिक समय तक राज करने के बाद भी वो सब क्यों नही दे सकी जो भाजपा ने
अपने सात सालोंं में यहां की जनता को दिया है ।
Monday, February 7, 2011
बालोद उपचुनाव में डॉ. रमन सिंग ......................
करहीभदर की जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दिया वचन..बालोद । भाजपा प्रत्याशी कुमारी बाई मदन साहू विधायक बनने के बाद मेरीप्रतिनिधि के तौर पर बालोद की जनता की समस्याओं का निराकरण करेगी । बालोदकी जनता को स्वर्गीय मदन साहू की कमी नही खलेगी, मदन साहू कम शब्दों मेंअपनी सारी बातों को रखते थे लेकिन संजारी बालोद के विकास के प्रति वेबेहद गंभीर थे बालोद के विकास को लेकर उनके मन में एक से बढ़कर योजनाएंथी जिसे पूरा करने में आप सभी की भागीदारी की मैं अपेक्षा रखता हूं । आपभाजपा को जिताएं विकास आपके दरवाजे चलकर आएगा । डॉ. रमन सिंह ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए करहीभदर की सभा मेंकहा कि हमारी योजनाओं पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसियों से मैं पूछनाचाहता हूं कि अपने साठ साल के राज में उन्होने ये सब काम क्यों नहीकिये उन्हे किसने रोका था और आज जब प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को एक वदो रुपये किलो में चांवल दे रही है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है ।कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी है । किसानों को 16 प्रतिशत की दर सेकांग्रेस ऋण देकर साहूकारों के हाथों को मजबूत करती थी और भाजपा ने शासनमें आने के बाद ब्याज दर को गिराते गिराते 3 प्रतिशत तक लेकर आ गई है ।सात सालों पहले के परिदृश्य की तुलना आज से की जाए तो आज का किसान 10गुना खुशहाल है । कांग्रेस के राज वाले प्रदेशों में आज किसानों की जोदुदर्शा है उससे छत्तीसगढ़ अछूता है जिसके पीछे छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकारहै । डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एक तरफ जनता महंगाई की चक्की में पिस रही हैदूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार करके देश को बरबाद करने में कोईकसर नही छोड़ रहे हैं । डॉ. रमन सिंह ने प्रश्न करते हुए कहा कि कांग्रेसगरीबों के पेट पर लात मारती जा रही ह,ै महंगाई आसमान छू रही है और मनमोहनसिंह सीधे साधे बन शांत बैठे हुए हैं । क्या जनता के प्रति यही कांग्रेसका धर्म है ? कांग्रेस तो जनता के पैसों का दुरुपयोग करने में अपनी पूरीटीम के साथ जुटी हुई है भ्रष्टाचार चरम पर है 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपयेअकेले कांग्रेस सरकार का एक मंत्री हजम कर गया, दूसरा कांग्रेस का नेता75 हजार करोड़ रुपये कामन वेल्थ गेम के आयोजन के नाम पर नाजायज तरीके सेखर्च कर हजम कर गया । यही कांग्रेस की परिपाटी है, देश को पीछे करने मेंकांग्रेस योजनाबद्ध ढंग से लगी हुई है । पंचायत मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मदन साहू कोजितना प्यार दिया उनता ही प्यार उनकी धर्मपत्नि कुमारी बाई को भी दें ।आज प्रदेश के मुखिया और आपके लाडले विधायक रहे मदन साहू की विधवा आपकेबीच आर्शीवाद मांगने आई हैं । आप निराश नही करेंगे और विकास का प्रतीकभाजपा को ही जितायेंगे । सांसद सोहन पोटाई ने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने की बात कहती है लेकिनउ्रसकी कार्यशैली से बढ़ रही महंगाई गरीबों को ही मिटाने पर तुली हुई है।
Saturday, February 5, 2011
पुलिस ऑफिसर पंहुचा थाना ...........
शहर में बढ़ते अपराध को कम करने वाले एक ईमानदार पुलिस ऑफिसरअपराधियों के नाक में नकेल डालने वाला एक इमानदार पुलिस अफसर जो आज छ.ग फिल्म में अपराधी की भूमिका में नजर आ रहे है जिस थाने कभी राब से रहता था उसी थाने में अगर कोई कलाकार पुलिस बनकर थाने में ले अन्दर कर दे तो क्या ?