Monday, July 11, 2011

न्यूयॉर्क में बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत

छत्तिसगढ़ भ्रमण और विकास कार्यों में सहयोग हेतु आमंत्रित किया
            न्यूयॉर्क के न्यू जर्सी शहर में बसे नॉन-रेसिडेंशियल इंडियन एसोशिएशन व्दारा छत्तीसगढ़ के लोकनिर्माण, स्कूल शिक्षा मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया.  उनके साथ भारत से जुडी यादों पर विस्तार से चर्चा की गई । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य से आए हुए अनेक पुराने साथी एक दूसरे से मिल सके। उन्होंने आपस में मिलकर विकास कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
श्री अग्रवाल ने उन्हें छत्तीसगढ़ में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा की भारत में नवगठित राज्यों में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य हमारा छत्तीसगढ़ है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से रायपुर एवं भिलाई से आत्मासिंग, गोपाल बैनर्जी, प्रितेश दावडा, हरिन्दर सिंग, संजय पटेल, रणजीत परिहार आदि  उपस्थित थे । छत्तीसगढ़ से जुडी अपनी पुरानी यादों एवं लोक गीतों के शब्दों को गुनगुनाते हुए कुछ साथी भावुक हो गए और मंत्री जी ने सभी को छत्तीसगढ़ भ्रमण हेतु आने एवं विकास कार्यों में सहयोग देने का आमंत्रण दिया गया । अमेरिका में बच्चों की शिक्षा की स्थिति की जानकारी भी इस अवसर पर ली गई ।

No comments:

Post a Comment