Tuesday, May 24, 2011

छ. ग. की राजधानी रायपुर में दिन में हजारो लीटर पानी बर्बाद





रायपुर में जहा एक ओर गली मोहल्ला में पानी के लिए लोगो कई कि.मी लम्बा दुरी तय करना पड़ता है कही पानी के लिए विवाद और दूसरी तरफ नजर डाले तो रायपुर नगर निगम की पोल खुले जाने वाली तस्वीर दिखयी देगा जिसका उदहारण ये फोटोग्राफ है

तीसरा विश्व युद्ध पानी के नाम से होगा .................



आज पानी के लिए केवल गलियों पर छोटे - छोटे झगडे होते है | लेकिन अब वहा दिन दूर नहीं जब गलियों की झगडे जिले ,राज्य ,देश से झगडा बढकर पडोसी देशो के साथ फिर उसके बाद पूरे विश्व में ये झगड़ा बढता जायेगा और शुरू होगा | तीसरा सबसे बड़ा विश्व युध्द पानी के लिए ........

रुक जाना नहीं तू कही हार के ...................






सरकारी योजनाये लोगो की जिंदगी बदलने का लाख दावा करे |मेहनत कशो की गाड़ी अपने ही दम पर चलती है |.............

Sunday, May 1, 2011


माँ की ममता..............









मैंने बंदरो में एक अलग पारिवारिक माहौल देखा | बन्दर अपने बच्चे के साथ बैठा तो मेरे मन में फोटो लेने की इच्छा मै कैमरा निकलकर जैसे ही क्लीक किया वैसे ही बंदर अपने बच्चे को उठाकर परिवार के मुखिया के पास चला गया और कुछ बाते करने लगा | जैसे मै उसके बच्चे को उठा ले जाउगा